![]() |
Real Me 2 |
दोस्तों हम बताने वाले हैं Real Me 2 के बारे में जो Real Me का लेटेस्ट Version है। जो कि 11 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट पर Sell करने के लिए रखा जाएगा तो आइए इस स्मार्टफोन की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है यह स्मार्टफोन Oppo के Real Me का अपडेट वर्जन है
Specifications Of Real Me 2 :-
Display:-
ओप्पो के Real Me 2 के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है और इस स्मार्टफोन में Notch दिया गया है
जिसका आस्फेक्ट रेसियो 19.9 है जिसके Screen-To-Body रेसियो 88.8 है।
Processor:-
Real Me 2 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का स्नैप ड्रैगन 450 Octa-Core का प्रोसेसर दिया गया है यह स्मार्टफोन colour OS 5.1 पर चलता है और एंड्रॉयड 8.1 पर Based है इस Processor की सार्वजनिक स्पीड 1.8 GHz है GPU की बात करें तो इसमें Andreno 506 दिया गया है
RAM & ROM:-
ओप्पो रियल मी 2 के स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3GB/32GB 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है
Camera:-
ओप्पो Real Me 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो AI ब्यूटी के साथ आ रहा है और AR स्टीकर्स भी इस स्मार्टफोन में सम्मिलित किए गए हैं अब बात कर लेते हैं इसके टीचर कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें आपको पोट्रेट मॉड दिया जाए गया है जो फोटो कैप्चर करने मैं रियल बैकग्राउंड के साथ फोटो आएगा।
Battery:-
ओप्पो रियल मी टू के बैटरी की बात करें तो इसमें 4230 mAh. की हाई पावर बैटरी दी गई है जो 15 घंटे वीडियो प्ले और 10 घंटे गेमिंग का समय देने वाली है
Colour:-
दोस्तो ये स्मार्टफोन 2 कलर वेरिएंट में आ रहा है पहला कलर डायमंड ब्लैक और दूसरा डायमंड रेड। जो कि देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा है
Other Specifications:-
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल Slot दिया गया है जिसमें आपको दो सिम और एक एसडी कार्ड लगेगा। इस स्मार्टफोन के दोनों सिम 4G एक्टिव सिम रहेंगे।
Price Of Real Me 2 :-
दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कीमत ₹10000 से भी कम है इस स्मार्टफोन के 3GB/32GB storage वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹8990 है और 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत₹10990 है इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर को 12:00 बजे खरीद सकते हैं स्मार्टफोन 11 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए रखा जाएगा तो आप इस स्मार्टफोन को जल्दी से खरीद ले स्माटफोन प्राइस में सबसे बेस्ट स्माटफोन है
"Inside the price ₹10000 , this smartphone has a complete package in terms of features."
-CatchTech
ConversionConversion EmoticonEmoticon