![]() |
Real Me 2 Pro |
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Real Me 2 प्रो की जो कि अब Real Me 2 का अपडेट वर्जन है यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर को सेल के लिए आ रहा है चलो हम इस स्मार्टफोन को सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं। आप इस स्मार्ट फोन को Flipkart पर 11 अक्टूबर को ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं
Specifications of Real Me 2 Pro :-
Display:-
Real Me 2 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है इस स्मार्टफोन के Screen रेशियो की बात करें तो इसकी Screen रेशिओ 90.8% है। इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले दिया गया है
Processor:-
रियल मी 2 प्रो के प्रोफेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm का 660 AIE प्रोफेसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को एक इंटेलिजेंस वर्किंग डिवाइस बनाता है GPU की बात करें तो इसमें Andreno 512 का जीपीयू दिया गया है।स्मार्ट फोन के प्रोसेसर की की स्पीड 2.0 गीगाहर्टज है
RAM & ROM:-
इस स्मार्टफोन के RAM की बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो PUBG और ASPHALT मोटो जैसे गेम के लिए बहुत फायदेमंद है
Camera:-
स्मार्ट फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 16 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो Aperture f/1.2 के साथ आया है इस स्मार्टफोन में 5 पोर्टलेड मोड दिया गया हैअब बात कर लेते हैं इसके फ्रंट कैमरे की तो इस स्मार्ट फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई ब्यूटी कैमरा दिया गया है जो कि अपने में सबसे बेस्ट कैमरा है
Battery:-
Realme 2 Pro smartphone के बैटरी की बात करें तो इसमें 3500 mAh की एआई पावर की बैटरी दी गई है इस बैटरी को लॉन्ग लाइफ बैटरी बताया गया है
Enhanced Security:-
रियल मी 2 प्रो में फिंगरप्रिंट के साथ एआई फ्रंट फेस लॉक का फीचर्स भी दिया गया है जो याई फेस लॉक की तरह काम करता है
Other Specifications:-
Real Me 2 Pro मे ट्रिपल Slot दिया गया है जिसमें आप दो सिम के साथ 1 SD कार्ड भी लगा सकते हैं और यह दोनों सिम 4G एक्टिव रहेंगे
Price of Real Me 2 Pro:-
Real Me 2 Pro की Original प्राइस ₹14999 है लेकिन इसे 1000 छूट के पर इसे ₹13999 में आप प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपके पास HDFC बैंक का अकाउंट है तो आप उससे PAY करने पर आपको 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा तो आप फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर को इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं
6GB/64GB----₹15990
8GB/156GB----₹17990
ConversionConversion EmoticonEmoticon