विद्यालय प्रशासन में डाटा माइनिंग क्या है ? ~ Technology Gurukul 24x7

विद्यालय प्रशासन में डाटा माइनिंग क्या है ?



विद्यालय प्रशासन में सर्वोत्तम प्रशासन व्यवस्था के संचालन हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति एक शिक्षक संघ द्वारा किसी विषय या समस्या का निर्णय ले ले आंकड़ों का खनन करना ही डाटा माइनिंग डाटा का खनन कहलाता है उपरोक्त आंकड़ों के खनन से जो निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं उनकी सहायता के लिए गए निर्णय को प्रभावी निर्णय कहा जाता है इस प्रक्रिया को संचालित करने में कंप्यूटर की भी मुख्य भूमिका होती है कंप्यूटर में यह भी एक सुविधा रहती है कि उपलब्ध आंकड़ों को एक साथ कम समय में खोजने के लिए डाटा माइनिंग की जा सकती है उदाहरण के लिए यदि विद्यालय में 1000 बच्चों के आंकड़ों में हम यह जानना चाहते हैं कि गणित विषय में कितने उत्तर नहीं हुए यह विषय अधिकांश छात्र किस विषय में उत्तीर्ण हुए हैं तो डाटा माइनिंग की जा सकती है



प्रभावी निर्णय लेने में डाटा माइनिंग की आवश्यकता :-

आज प्रभावी निर्णय लेने में डाटा माइनिंग की प्रक्रिया विद्यालय प्रशासन के लिए अति आवश्यक है आज इस प्रकार के आंकड़ों जितने विश्वसनीय एवं वैध होते हैं निर्णय भी उतना ही उच्च कोटि का प्राप्त होता है प्रत्येक विद्यालय में डाटा माइनिंग की व्यवस्था डिजिटल रूप में की जा रही है इसी प्रकार सरकार भी विकास संबंधी कार्यों को आंकड़ों के आधार पर ही नियोजित करती है आज विद्यालय सभी आंकड़ों की डाटा माइनिंग संचालन एवं सर्वोत्तम प्रबंधन हेतु की जा रही है
Previous
Next Post »