Technology kya hai ? हिंदी में संपूर्ण जानकारी ~ Technology Gurukul 24x7

Technology kya hai ? हिंदी में संपूर्ण जानकारी

प्रौद्योगिकी या तकनीकी विज्ञान के टेक्नोलॉजी शब्द का अर्थ है तकनीकी से आशय है दैनिक जीवन में वैज्ञानिक ज्ञान को प्रयोग करने की विधियां तकनीकी शब्द को पराया मशीन या मशीन से संबंधित व्यक्तियों से जोड़ा जाता है जबकि यह आवश्यक नहीं है कि इसका संबंध किसी मशीन से हो प्रयोग की का विकास से तात्पर्य किसी भी ऐसे प्रयोगात्मक कार्य से है जिसमें वैज्ञानिक ज्ञान या सिद्धांतों का प्रयोग किया जाता है Technology शब्द ग्रीक भाषा के Technikos शब्द से निकला है जिसका अर्थ होता है कला इस का पर्याय लैटिन शब्द के Texere हैंइसका अभिप्राय बनाया निर्माण करना होता है अतः तात्पर्य स्वरूप में कहा जा सकता है कि वैज्ञानिक व्यवस्थाओं तथा पर विधियों का प्रयोगात्मक रूप ही तकनीकी या तकनीकी विज्ञान होता है आजकल टेक्नोलॉजी शब्द का लोग अर्थ है नई-नई तकनीकों से समझते हैं

शिक्षा शास्त्र का कोई भी अंग हो जिसमें प्रविधियां वैज्ञानिक प्रयोगों का उपयोग किया जाता है तकनीकी में आता है तकनीकी में हम रेडियो टेलीविजन टाइपराइटर कंप्यूटर मोबाइल फोन लैपटॉप्स और सुपर कंप्यूटर और अत्याधुनिक मशीनों का ही ज्ञान नहीं अपितु सभी प्रकार के जो भी साइंस के में प्रयोग होता है वह तकनीकी में आता है जो कि शिक्षा के ज्ञान के बिना अपूर्ण है ऐसा कहना भी उचित है कि शिक्षा में तकनीक का प्रयोग से शिक्षक के ज्ञान का विस्तार होता है उसकी कार्यकुशलता बढ़ती है वह उसके मापदंड मानदंड समय, शक्ति की बचत होती है
Previous
Next Post »