Paytm Mall Fraud Call : ignore it ~ Technology Gurukul 24x7

Paytm Mall Fraud Call : ignore it

Paytm Grad Call

एक बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है जिसमें आप अपना सारा पैसा गंवा सकते हैं जब भी आप कोई Paytm से प्रोडक्ट खरीदते हैं क्योंकि पेटीएम पर यह प्रोडक्ट काफी किफायती दाम पर मिल जाते हैं

यह फ्रॉड कैसे होता है दोस्तों आपके पास कभी Paytm से कॉल आए और आपसे कहेगा कि आप अपने पेटीएम से शॉपिंग किए हैं आप Paytm के पॉइंट स्कोर पाए हैं आप Scorpio लैपटॉप या अन्य को प्रोडक्ट जीत गए हैं आप तो आप इतने रुपए ट्रांसफर कीजिए जो हमारा शिपिंग चार्ज है आपको आपका प्रोडक्ट घर पहुंचा देंगे तो आप ऐसा बिल्कुल ना करें उनकी थोड़ी फिरकी ले और दो चार गालियां देकर कॉल डिसकनेक्ट कर दे। ये लोग वही लोग हैं जो कहेंगे कि मैं Paytm मॉल का एंप्लॉय हूं और कहेंगे कि सर आपने पेटीएम मॉल से शॉपिंग की है और आपने Mahindra XUV या लैपटॉप्स ब्रांडेड प्रोडक्ट को जीते हैं सर यह सामान आपके घर पहुंचाने के लिए आप ₹5000 इस कृपया एड्रेस पर पैसा भेजिए आप ऐसा बिल्कुल ना करें इससे आपको हटा हो सकता है क्योंकि यह एक बहुत बड़ी फ्रॉड चल रही है।

अगर आप लोग पेटीएम मॉल के एप्लीकेशन पर जाएंगे तो Paytm में वहां एक announcement किया है कि Paytm की तरफ से कोई भी कॉल अपने कस्टमर के पास नहीं कोई भी कॉल नहीं लगाई जाती अगर आपके पास ऐसी कॉल आती है तो आप तुरंत उस कॉल को डिसकनेक्ट कर दे। क्योंकि पेटीएम पर ऐसा कोई भी स्कीम नहीं चल रही है जिसमें आपको ऐसे प्रोडक्ट जीतने का मौका मिले।


तो आप इन बातों को गौर करिए और ऐसे फ्रॉड मे ना पड़े है जिसमे आप को आपके सारे पैसे गंवाने  पढ़ सकते हैं

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng