दोस्तों बिना किसी एप्लीकेशन के अपने फाइल्स,ऑडियो, वीडियो और फोटोस को हाइड कैसे करते हैं इस ब्लॉक ट्यूटोरियल में मैं आपको इस ट्रिक को बताने वाला हूं।
दोस्तों आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे फाइल्स,विडियो,ऑडियो & इमेजेस को हाईड करने के बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन आज मैं जो ट्रिक आपको बताने वाला हूं उससे आप बिना किसी एप्लीकेशन के अपने फाइल्स ऑडियो वीडियो इमेजेस को अपने फाइल मैनेजर में हाइड कर सकते हैं।
How to hide files photos videos and pictures:-
दोस्तों सबसे पहले आप अपना फाइल मैनेजर ओपन करिए और फिर आपको जिस फाइल को हाइट करना हो उसे सेलेक्ट कीजिए और उसके बाद उसके बाद वहां आपको उस फाइल का नाम चेंज करने का ऑप्शन आएगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए फिर जो फाइल जिसको आप हाइट करना चाहते हैं उस फाइल के नाम के आगे डॉट लगा दीजिए उसके बाद ओके कर दीजिए वह फाइल ऑटोमेटिक हाइड हो जाएगी।
How to show the file you hidden:-
उस फाइल को शो करने के लिए आपको आपके फाइल मैनेजर में तीन डॉट दिखेगा उस पर आप क्लिक कर दीजिए उसके बाद वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा शो हिडन फाइल्स तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए और उसे ऑन कर दीजिए इसके बाद आप पुन: अपने फाइल मैनेजर में आ जाइए जो फ़ाइल आपने हाइट की थी वह फाइल सो हो जाएगी और लेकिन उसके आगे डॉट लगा होगा फिर उस फाइल को आप सेलेक्ट कीजिए और रहने वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और उसका डॉट हटा दीजिए उसके बाद ओके कर दीजिए और वह फाइल Show हो जाएगी।
इस ट्रिक से आप ऑडियो वीडियो इमेज या कोई भी फाइल आप हाइड कर सकते हैं जो भी फाइल इस ट्रिक से हाइड होगी को ना तो आपकी गैलरी या ना तो आपके थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में Show होगी।
ConversionConversion EmoticonEmoticon